Posts

Showing posts with the label कविता

इतवार तुम भी आ जाओ

इतवार तुम भी आ जाओ कैसा-कैसा खाली गुजर जाता है । तुम भी नहीं इतवार बहुत ही बोरिंग सा लगता है तुम भी अब आ जाओ । कैसा कैसा खाली गुजर जाता है सुबह की चाय फीकी सी लगती है । दोपहर बेगा...

दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी खुदाई है

यह कविता मेरे 8 स्टार ग्रुप को समर्पित है । दोस्ती दुनिया की सबसे बडी खुदाई है बंधी हुई जिंन्दगी ने यही आजादी पाईं है चेहरे की रंगत इसने लौटाई हैं आंखों ने ख़्वाबों की दुनिया पाई है दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी खुदाई है!! बेगानी की भीड़ में किसी अपने से मुलाकात हो पाई है मुस्कुराहट फिट से लौट आई है बातों के सिलसिले ने महफ़िल सजाई है माहौल में खुशबू छाई हैं दोस्ती दुनिया की सबसे बडी खुदाई है!! जाति धर्म ऊंच नीच की यहां नहीं कोई सुनवाई है मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च सबकी छवि इसने एक ही बनाई है अपनेपन की भावना इसने ही जगाई हैं खूबसूरत जिन्दगी में इससे ही आई है दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी खुदाई है! बचपन की ताजगी इससे ही छाई है मौसम में मस्तानगी इसने ही लाई है उम्र के पड़ावों में इसने अपनी गहरी भूमिका निभाई है सारी चतुराई इसने ही सिखलाई है दोस्ती दुनिया की सबसे बडी खुदाई है!! सपनों को हकीकत की राह इसने ही दिखाई है हिम्मत इसने हमेशा ही बढ़ाई है हुनर से पहचान करवाई है सफर की थकान इसने मिटाई है दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी खुदाई है! हर दर्द की होती सुनवाई है अच्छे या हो बुरे ...

सचिन तेंडुलकर

तेरे घुंगराले बालो के बीच वो मुस्कुराहट वो दिलो को मिलना खुशी जब सुने तेरे कदमो की आहट वो तेरा सेंचुरी के पास आना वो हमारी घबराहट नही भूलूँगा मैँ जब तक है जान जब तक है जान वो ...

प्यार एक शब्द

प्यार, एक शब्द भर होता तो पोंछ देती उसे अपने जीवन के कागज से, प्यार, होता अगर कोई पत्ता झरा देती उसे अपने मन की क्यारी से प्यार, होता जो एक गीत, भूल चुकी होती मैं उसे कभी गुनगुना...

जिंदगी

जिंदगी है बहुत हसीन यारों इसे जीना सीखो कभी हंसना तो कभी रोना सीखो सुख और दुख है इसके दो भाई जो सदा इंसान के साथ बनकर रहते है हमराही जिंदगी में बहुत मिलेंगे ऐसे लोग जो कहेंगे तुम्हें अपना दोस्त यारों ये जिंदगी तुम्हारी लेती रहती है परीक्षा जो तुम्हें दिखता है कभी धोखा , तो कभी समस्या यारों जो इस मुश्किल को कर लेता है पार, वहीं कहलाता है सुपरस्टार जिंदगी बहुत हसीन है यारों इसे जीना सीखो ।

लिखने का मन करता है

बहुत कुछ है मन में लिखने का दिल करता है पर अगर मैंने बोला सच तो शायद मैं भी विद्रोही कहलाऊंगा मुझे भी मिलेगा देश निकाला तो शायद मैं भी तड़ीपार कहलाऊंगा बहुत कुछ है मन में कहन...

मेरी पुकार

मेरा प्यारा देश जल रहा संघर्षों की ज्वाला में, नित-नूतन महफ़िल सजती है सत्ता की मधुशाला में. कोई फर्क नहीं पड़ता हलधर का कमल सा पंजा है, भोली जनता की गर्दन पर सबने कसा सिकंजा है. ...

ख़यालों का क्या करूं

मेरे ख़ुदा मैं अपने ख़यालों का क्या करूँ अंधों के इस नगर में उजालों का क्या करूँ चलना ही है मुझे मेरी मंज़िल है मीलों दूर मुश्किल ये है कि पाँवों के छालों का क्या करूँ दिल ही ...

वो कलाम था - कलाम सर को समर्पित

धरती पर जो जन्मा वो इंसान था गरीबी ने जिसे सींचा वो इंसान था मेहनत से जिसने नाम कमाया वो इंसान था पर सबको रुला के छोड़ गया वो ‘कलाम’ था भारत माँ भी रो पड़ी जिसके लिए वो कलाम था ना ...

क्योंकि बहुत कुछ है , जिसे मैं फूंक देना चाहता हूं

मैं सिगरेट नहीं पीता,लेकिन फिर भी अक्सर लोगों से पूछता हूं,माचिस है क्या?... .....क्योंकि बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ, कुछ ऐसी यादें जो अक्सर मुझे सोने नहीं देती और, कुछ...

अभी जान बाकी है

​अभी तो पूरी उड़ान बाकि हैं  अभी तो मेरी पहचान बाकि हैं  अच्छा लिखूं तो पढ़ते रहना  क्योंकि अभी मेरे विचार बाकि हैं  इस शहर में लगता हैं एक अकेलापन अजीब सा  शायद यहां अमीरों म...

कोशिश कर रहा हूँ

इंसान की खामोशियाँ भी कहती है बहुत कुछ मै इन खामोशियो को समझने की कोशिश कर रहा हूँ किसी की आँखें बात करती है तो कोई इशारों बात करता है मै इनके भावो को समझने की कोशिश कर रहा हूँ...