वो कलाम था - कलाम सर को समर्पित

धरती पर जो जन्मा वो इंसान था

गरीबी ने जिसे सींचा वो इंसान था

मेहनत से जिसने नाम कमाया वो इंसान था

पर सबको रुला के छोड़ गया वो ‘कलाम’ था

भारत माँ भी रो पड़ी जिसके लिए वो कलाम था

ना हिन्दू ना मुसलमान वो ‘कलाम’ था

इंडिया 2020 का दिया सपना जिसने वो ‘कलाम’ था

रह गया अधूरा सपना आपका उसे पूरा करेगा पूरा

भारत फिर वो काम ‘कलाम’ होगा |

स्वरचित कविता की कुछ पंक्ति जनता के राष्ट्रपति के नाम

Comments

Popular posts from this blog

किस्सा 1983 वर्ल्ड कप जीत का , जिसके बाद क्रिकेट बना धर्म / The Tale of the 1983 World Cup Victory — The Moment Cricket Became a Religion

कॉलेज के आखिरी दिन की यादें / Memories of the last day of college

दौर - ए - सचिन