लोबो भाग - 2 क्रिकेट के भगवान संसद में
सुनो लोबो भाई कल एक नई बात हुई वो जो हमारे क्रिकेट के भगवान है ना सचिन तेंदुलकर वो कल पहली बार संसद के निचले सदन राज्य सभा में बोलने के लिए खड़े हुए पता है लोबो भाई आगे क्या हुआ सदन के सभापति जी जो की हमारे देश के माननीय उपराष्ट्रपति भी होते हैं वो सभी सदस्य से नम्र निवेदन कर रहे थे कि सचिन को बोलने दिया जाए उनको सरकार ने भारत रत्न के पुरस्कार जो से सम्मानित किया है । आप सभी सदस्यों को उन्हें अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए , पर अफसोस लोबो भाई हमारे सचिन को बोलने नहीं दिया गया । सदन में हंगामा होता रहा ओर एक बात लोबो उसके बाद सदन के बाहर आकर कांग्रेस की एक बहुत बड़ी नेता रेणुका चौधरी जी ने पता है क्या कहा लोबो भाई वो बोली भारत रत्न मिलने से किसी को सदन में बोलने का लाइसेंस नहीं मिल जाता । अब बताओ लोबो भाई ई कोनो बात थोड़ी हुई । खैर छोड़ो चलो काम पर चलते हैं।
#चौबेजी_की_बकबक
#सचिनतेंदुलकर
Copyright © Sonu Aryan Choubey
Comments
Post a Comment