कम समय में कैसे exam के लिए पढ़े / How to read for exam in a short time

आने वाले है एक्जाम और आप सभी हो रहे है परेशान तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, बस पढिए इस ब्लॉग को जानिए कैसे करनी हैं तैयारी । दोस्तों एग्जाम पास आते ही हम सभी परेशान होने लगते हैं और एग्जाम का डर मन पर हावी होने लगता हैं, लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि आपको कैसे पढ़ना हैं, कैसे तैयारी शुरू करनी हैं. 1. सोचो कम, करो ज्यादा हम सभी जिस age में है उस age में करने से पहले सोचते हद से ज्यादा है जो की सही नहीं हैं। सिर्फ उतना ही सोचे जितने की जरूरत हैं। सोच आते ही उस पर वर्क करना शुरू कर देना चाहिए। ये ट्रिक सिर्फ एग्जाम के समय ही नहीं लाइफ में भी काम आएगा। इसलिए सोचो कम और पढ़िए ज्यादा। मान लीजिए कि आपने सोचा की मुझे पढ़ना है न तो उसके बाद ज्यादा सोचिए मत बस पढ़ना शुरू कर दीजिए । 2. पढ़ना कैसे शुरू करें सबसे पहले अपने sllybs को देखे और फिर उसके हिसाब से पढ़ना शुरू कर दें । आप सभी कॉलेज में हैं तो टीचर पढ़ाएगा या नहीं, कैसे पढ़े सब छोड़ कर sllybs देखे और sllybs में यूनिट के हिसाब से जहां से वो यूनिट मिलती है वहाँ से उसको पढ़ना शुरू कर दें, सिर्फ read करें, रट...