प्यार का एक अहसास ( शिद्दत फिल्म समीक्षा ) / Shiddat Movie Review


 

प्यार एक ऐसे एहसास का अमृत है जिसकी  एक बूंद भर से मरे हुये के भी भाव भी जग जाते हैं. मोहब्बत एक वो एहसास है, जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है। यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है, जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। प्यार, जो हमारे संपूर्ण जीवन में विभिन्न रूपों में सामने आता है। जो यह एहसास दिलाता है कि जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।

 

प्रेम इंसान को विनम्र बना देता है। रूखे से रूखे और क्रूर से क्रूर इंसान के मन में यदि किसी के प्रति प्रेम की भावना जन्म ले लेती है, तो संपूर्ण प्राणी जगत के लिए वह विनम्र हो जाता है। ऐसे कई उदाहरण हमारे ग्रंथों में मिलते हैं। प्रेम चाहे व्यक्ति विशेष के प्रति हो या ईश्वर के प्रति। आश्चर्यजनक रूप से उसकी सोच, उसका व्यवहार, उसकी वाणी सबकुछ परिवर्तित हो जाता है।

 

अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी प्यार की बात क्यों हो रही है तो आज बात कर रहे है " शिद्दत " फिल्म की जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अभी हाल में ही रिलीज हुई है , फिल्म में कोई बड़ा नाम नहीं है, नए कलाकारों को लेकर जन्नत और तुम मिले जैसी रोमांटिक फिल्में बना चुके कुणाल देशमुख उतरे हैं. फिल्म की कहानी कुछ यूं शुरू होती है।

 

गौतम (मोहित रैना) और इरा (डायना पेंटी) एक फ्रेंच क्लास में मिलते हैं , जहां दोनों को प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं। नके रिसेप्‍शन में कुछ हास्टल के लड़के घुस आते हैं। जैसा कि भारत में अक्सर होता हैं, वहां गौतम इरा के लिए कहता कि तुम दुनिया के किसी भी कोने में होती तो मैं तुम्हें ढूंढ लेता क्योंकि तुम मेरा प्यार हो।  गौतम की इस फिलॉसफी को सुनकर हाकी  खिलाड़ी जग्गी उर्फ जोगिंदर ढिल्लो (सनी कौशल) प्रेरित हो जाता है।

 

जग्गी नेशनल हाकी टीम में खेलना चाहता है, ताकि उसे एक सरकारी नौकरी मिल जाए। ऑल इंडिया स्पोर्ट्स मीट में एक दिन स्विमिंग कैंप में वो कार्तिका नाम की एक लड़की को देखता है. पहले तो मस्ती-मज़ाक होती है. वो उसकी परमिशन के बिना उसकी फोटो निकालता है और मना करने के बावजूद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है. उसे स्टॉक करना शुरू कर देता है. इन सब हरकतों के बाद उसे लगता है कि वो कार्तिका को प्यार करता है. अपने इस एकतरफा प्यार या यूं कहें कि ऑब्सेशन को पूरा करने के लिए वो लिटरली जमीन-आसमान एक कर देता है. इसके साथ-साथ फिल्म में गौतम और इरा की भी प्रेम कहानी चल रही है, जिससे इंस्पायर्ड होकर जग्गी कार्तिका के प्यार में पड़ता है. मगर गौतम और इरा की कहानी मच्योर है. प्रैक्टिल है. मगर फिल्म उसे ऐसे नहीं देखती. जैसे जग्गी कार्तिका को एकतरफा प्यार करता है. वैसे ही ये फिल्म जग्गी को एकतरफा प्यार करती हुई सी लगती है. क्योंकि फिल्म में जग्गी की कहानी के सामने किसी को कोई भाव नहीं दिया जाता.

 

एक रात पार्टी के बाद जग्गी और कर्तिका के बीच सेक्स हो जाता है और उसके अगले दिन जग्गी को पता लगता है कि उसकी 3 महीने बाद  लंदन में रहने वाले लड़के से शादी होने वाली है।कर्तिका  प्रैक्टिकल लड़की है, जग्गी उसे शादी के लिए मना करने के लिए कहता है। कार्तिका कहती है कि अगर उसका प्यार तीन महीने तक बना रहा, तो वह शादी के दिन डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) स्टाइल में अपनी शादी तोड़ देगी। जग्गी इस बात को सच मान लेता है। वह कार्तिका की शादी से पहले लंदन पहुंचना चाहता है। उसका वीजा कैंसल हो जाता है, जिसके बाद वह अवैध तरीके से लंदन में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन फ्रांस के कैले (Calais) में पकड़ा जाता है। फ्रांस में भारतीय दूतावास के अधिकारी गौतम को जिम्मेदारी दी जाती है कि वह जग्गी को भारत डिपोर्ट करे।

 

फिल्म आगे बढ़ती है और गौतम , इरा और जग्गी के आस पास कहानी चलती है , प्यार को पाने के लिए फ्रांस के इंग्लिश चैनल समंदर को पार करने की कोशिश करता है, इसके बाद इरा को लगभग खो चुका गौतम किसी भी हद तक जाकर जग्गी की मदद करने की ठान लेता हैं पर हवाई जहाज के पहियों के बीच की जगह में बैठकर लंदन जाते वक़्त उसकी मौत हो जाती है.

 

जग्गी का यम्मा यम्मा गाने पर डांस करने वाले दृश्य चेहरे पर मुस्कान लाता है। जिंदादिल, जुनूनी और पागल प्रेमी के किरदार में सनी कौशल का काम सराहनीय है। वह आसानी से मजाकिया और गंभीर दोनों ही भावों को चेहरे पर ले आते हैं। आज के दौर की दबंग लड़की की झलक राधिका ने दिखाई है, भावनात्मक सीन में वह प्रभावित भी करती हैं। मोहित रैना अपने गंभीर किरदार को अंत तक पकड़े रखते हैं. सचिन-जिगर का संगीत औसत है। सिनेमेटोग्राफर अमलेंदु चौधरी ने कुछ खूबसूरत शाट्स जरूर लिए हैं।

 

 

फिल्म की कुछ बातें फिट नहीं बैठती है

 

1. जैसे कि उसकी हीरोइन प्रैक्टिकल बातें करती है. वन नाइट स्टैंड के बावजूद लड़के से प्यार नहीं होने की बात कहती है. जब लड़का बिना परमिशन उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल देता है, तो वो बदले में बॉयज़ लॉकर रूम में घुसकर नंगे लड़कों के वीडियोज़ बनाती है. जेंडर इक्वॉलिटी का भी तो ध्यान रखना है. मगर जब आप ये फिल्म देख रहे होते हैं, तो ये सब चीज़ें इतनी बेमानी, बचकानी और इल्लॉजिकल लगती हैं कि उसे बयान नहीं किया जा सकता.

 

2. गौतम और इरा की प्रेम कहानी को ये फिल्म ऐसे ट्रीट करती है, मानों कह रही हो कि ये प्यार करने का सही तरीका नहीं है. प्यार करो, तो जग्गी जैसा वरना रहने दो. इस चीज़ को फिल्म इतनी गंभीरता से कहती है कि गौतम को भी लगने लगता है कि उसने कायदे से प्रेम नहीं किया. फिर वो अपने प्यार को कॉम्पनसेट करने के लिए जग्गी की मदद करने लगता है.

 

3. प्यार को पाने के लिए फ्रांस के इंग्लिश चैनल समंदर को पार करने वाले और हवाई जहाज के पहियों के बीच की जगह में बैठकर लंदन जाने वाले दृश्य वर्तमान परिदृश्‍य में बेहद निराशाजनक लगते हैं। अवैध आप्रवासियों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता इरा का दर्द भी समझ नहीं आता है। न ही उस मुद्दे को समुचित तरीके से रेखांकित कर पाए हैं।

 

4. जग्गी को लंदन का वीजा न मिलने के कारण भी स्‍पष्‍ट नहीं हैं। जग्गी पूरी फिल्म में अपनी मां के सिखाए आदर्शों की बात करता है, लेकिन मां का किरदार कल्पनाओं में ही है।

 

फिल्म के कुछ डायलॉग दिल को छू जाते हैं

 

1. जिस कोशिश में शिद्दत न हो तो वो कोशिश किस काम की। 

 

2. क्या होता है ये प्यार , कैसे निभाते है इसे. कुछ लोग अपने प्यार को पाने के लिए दुनिया के सबसे लम्बे रास्ते पर निकल पड़ते है और कुछ लोग प्यार में पूरी दुनिया से लड़ पड़ते हैं, हर किसी का अपना - अपना तरीका है और अपनी - अपनी कहानी हैं।  सिर्फ एक कॉमन फैक्टर है वो है शिद्दत

 

3. मैं 10.000 कदम चलकर तो तुम्हारे पास आ गया , बस तुम्हारे 10 कदम तय करेंगे कि आगे क्या होगा क्योकि वहां तुम्हारे मम्मी - पापा , भाई , दोस्त , रिश्तेदार सब होंगे , उनके सामने तुम्हीं को कदम आगे बढ़ाना होगा , अगर तुमको डर लगता है तो अभी बोल दो मैं वापस चला जाऊंगा , बिना कुछ कहें ।

 

English

Love is a feeling of nectar whose mother awakens even the dead from one. Mohabbat is a feeling that can be felt from ruh. It is like the eternal infinite God that exists in the particles of creation. Love, which comes out in various forms throughout our lives. Which gives a feeling of how beautiful life is.

 

Love makes a person humble. If a rough and cruel man develops a feeling of love for someone, he becomes humble to the whole animal kingdom. Many such examples are found in our texts. Love for a particular person or God. Surprisingly, his thinking, his behavior, his speech change everything.

 

Now you must be wondering why there is so much love talk so today you are talking about "Shiddat" which has just been released on Disney Plus Hotstar, the film has no big name, Kunal Deshmukh, who has made romantic films like Jannat and Tum Mile with new actors. The story of the film begins with something yun.

 

Gautam (Mohit Raina) and Ira (Diana Penty) meet in a French class where the two fall in love and get married. Some hostel boys enter the nake resapsharan. As is often the case in India, Gautama would say to Ira that if you were in any corner of the world, I would have found you because you are my love.  Hockey player Jaggi alias Joginder Dhillon (Sunny Kaushal) is inspired by Gautam's philosophy.

 

Jaggi wants to play in the National Hockey team so that he gets a government job. One day at the All India Sports Meet, he sees a girl named Karthika at a swimming camp. At first, there is fun and fun. He takes a photo of her without her permission and posts it on social media despite refusing. Starts stocking him. After all these antics he feels that he loves Kartika. To fulfill this unrequited love or, rather, the obsession, he literally unites the ground and the sky. At the same time, Gautam and ira are also having a love story in the film, which inspires Jaggi to fall in love with Kartika. But the story of Gautam and Ira is mature. Practical. But the film doesn't see him like that. Like Jaggi loves Kartika unilaterally. Similarly, the film seems to be loving Jaggi unilaterally. Because no one is given any emotion in front of Jaggi's story in the film.

 

One night after the party, Jaggi and Kartika have sex, and the next day Jaggi finds out that she is going to marry a boy living in London after 3 months. Kartika is a practical girl, Jaggi asks her to refuse to marry. Kartika says that if her love lasts for three months, she will break her marriage in DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) style on the wedding day. Jaggi accepts this as true. He wants to reach London before Kartika's wedding. His visa is canceled, after which he tries to enter London illegally, but is caught in The Calle (Calais) in France. Gautam, an official of the Indian Embassy in France, is entrusted with the responsibility of deporting Jaggi to India.

 

The film progresses and the story moves around Gautam, Ira, and Jaggi, the French English Channel tries to cross the sea to find love, then Gautam, who has almost lost Ira, is determined to go to any extent and help Gautam, but dies on his way to London in the middle of the wheels of the plane.

 

Jaggi's yamma yamma dance to the song brings a smile to the face. Sunny Kaushal's work as a vivacious, obsessive, and crazy lover is commendable. He easily brings both funny and serious expressions to his face. Radhika has shown a glimpse of today's Dabangg girl and also impresses in the emotional scene. Mohit Raina holds his serious character till the end. Sachin-Jigar's music is average. Cinematographer Amlendu Chaudhary has definitely taken some beautiful shots.

 

Some of the things in the film don't fit

 

1. As her heroine does practical things. One Night says not to love the boy despite the stand. When the boy puts his photo on social media without permission, he in turn enters the boy's locker room and makes videos of naked boys. Gender equality has to be taken care of. But when you're watching this movie, all these things seem so redundant, childish, and illogical that it can't be stated.

 

2. This film treats the love story of Gautam and Ira as if saying that it is not the right way to love. Love, so let it be like jaggi otherwise. The film says this so seriously that Even Gautam feels that he did not love the law. Then he starts helping Jaggi to complement his love.

 

3. The scenes that cross the French English Channel sea and sit in the middle of the wheels of the plane to London to find love are extremely disappointing in the current scenarios. Social activist IRA's pain for illegal immigrants is also not understood. Nor have they been able to properly underline that issue.

 

4. Jaggi is also not convinced because he does not get a Visa to London. Jaggi talks about the ideals taught by his mother throughout the film but the mother's character is in imagination.

 

Some dialogues in the film touch hearts

 

1. What is the use of trying to do what you do if you do not have the ability to do so? 

 

2. What happens is this love, how it plays it. Some people set out on the world's longest path to find their love, and some fight the whole world in love, everyone has their own way and their own stories.  There is only one common factor that is shiddat

 

3. I walked 10,000 steps and came to you, just your 10 steps will decide what will happen next because there will be all your parents, brothers, friends, relatives, and you have to step forward in front of them, if you are afraid, speak now, I will go back, without saying anything. 

Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Very well written...it gives an overall review of movie in each aspect, whether it's dialogues or feelings of characters

    ReplyDelete
  3. Pyar kisi ke liye gehra bhanwar hai, le doobta hai ... aandhi hai, toofan hai, shola hai ... aur kisi ke liye pyar naav jaisa, paar laga deta hai ... khamoshi hai, nazm hai, thandi hawa ka jhaunka hai

    ReplyDelete
  4. Wow sir ❣️ beautiful review 😍

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

किस्सा 1983 वर्ल्ड कप जीत का , जिसके बाद क्रिकेट बना धर्म / The Tale of the 1983 World Cup Victory — The Moment Cricket Became a Religion

कॉलेज के आखिरी दिन की यादें / Memories of the last day of college

दौर - ए - सचिन