किस्सा मुआवजे का , Compensation compensation

चलिए दोस्तों आज बात करते हैं कहानी मुआवजे की
सही सुना मुआवजा एक ऐसी चीज जिसे कुछ लोग खुशी-खुशी लेना चाहते हैं तो कुछ मजबूरी में लेना चाहते हैं कुछ को जानबूझकर दिया जाता है , ताकि उनकी जुबान बंद की जा सके । भारत देश में ऐसा ही कुछ खेल है मुआवजे का । कभी जमीन के लिए, तो कभी ट्रेन हादसे में मरे हुए लोगों के परिजनों के मुंह को बंद करने के लिए या यूं कहे तो मीडिया में सरकार कुछ सहानुभूति दिखाने के लिए कि हम इन लोगों के साथ हैं । पर क्या यह जो मुआवजे की रकम होती है इस रकम से जो जमीन किसान की जान होती है , या जिनके परिजन ट्रेन हादसे में या सड़क हादसे में या वायु हादसे में मारे जाते हैं उनका दर्द यह मुआवजा कम कर पाएगा अभी हाल की ही घटना है पंजाब में ट्रेन हादसे में 7 से ज्यादा लोग मारे गए बड़ी हैरत की बात थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने तुरंत 5 लाख और हमारी केंद्र की सरकार ने दो लाख का मुआवजे का ऐलान किया किसी ने यह नहीं बताया कि ट्रेन के हादसे में जो हुआ उसका दोषी कौन है । यह हादसा होने से पहले हमारी सरकार चाहती तो अच्छे इंतजाम करके वहां रोक सकती थी, पर क्या हुआ वही " रघुकुल रीत सदा चली आई सरकार जाई काम और नियत वहीं रह जाए " ।

कोई हैरत की बात नहीं हुई मुआवजे का खेल चला सबसे बड़ी बात है कि हम होती है चीजों को ठीक करने के लिए क्यों नहीं लगाती है देश के विकास के लिए क्यों नहीं लगाती है । अब यह मत बोलना कि हमारी सरकार हम सब कोई विकास कर रहा है ,विकास कर रहा है तो हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में रोड हादसों में मारे जा रहे हैं ,ट्रेन हादसों में मर रहे हैं, किसानों की जमीन छीन ली जाती हैं । विकास के नाम पर बहुत ही अच्छा खेल है । मुआवजे का खुशी से लेना चाहते हैं तो कोई गम से नहीं मिलता है तो कर देता है उसको लेने में पानी निकल जाता है ।

आइए बताते हैं कैसे आपको तो पता ही होगा कि हमारे देश में एक सिस्टम काम करता है जिसमें साइन पर साइन होते हैं अब वह साइन तो इतनी आसानी से नहीं मानो हमारे सरकार ने अभी हाल की घटना ले लो पंजाब सरकार ने 5 लाख पर जब साइन पर साइन होते जाएगा तो मुआवजे की रकम भी गायब पर गायब होती जाएगी और अंत में मैं क्या बताऊं वह तो पूरा इंडिया जानता है कि कितनी रकम हाथ में आती है। कभी हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे उन्होंने खुद कहा था कि अगर अगर हम ₹10 जनता के लिए देते हैं, तो वह जनता के हाथों तक पहुंचते पहुंचते 50 पैसे हो जाता है तो यह तो थी बात मुआवजे की रकम हाथों तक जाने के लिए अब इसमें एक बात तो तय हो गई सरकार तो मुआवजा देती है ,पर फायदा सब कर देती है कितनी हैरत की बात है ना सबका साथ सबका विकास बेशक सबका साथ ना हो । जिस जो जितने रुपए हमारे देश के सरकार मुआवजे की रकम में खर्च करती है वह तो वह रकम को अगर सही समय पर रेलवे के रेलवे के चीजों को सुधारने में लगाएं चाहे वह किसी की भी सरकार हो तो शायद ऐसी घटनाएं ना हो । मुआवजा मुआवजा मुआवजा कभी जमीन का तो कभी जुबा का आज बड़ी ही बड़े ही बड़े ही दुख हो रहा है मौजे की रकम से किसी भी परिवार का पेट तो नहीं भर पाएगा परंतु शायद उनकी थोड़ी हेल्प हो जाये अगर पूरी की पूरी रकम उनके पास पहुंचे इतनी आसानी से नहीं मिलती है मैंने आपको पहले ही बताया परंतु इसमें भी पता है आपको टैक्स जरूर करता उनका ।

पंजाब की रेल रेल दुर्घटना में शायद सब की रूह कांप गई 2 नाम पढ़े ही गौर करने वाले हैं इसमें पहला नाम पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दूसरा नाम दुनिया के बेहतरीन अपना रहे और बेहतरीन क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का नाम आ रहा है। सिद्धू जी पता नहीं कैसे कल की रात चैन से सो पाए और शायद यही बात पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए भी लागू होगी कि पता नहीं इन लोगों को कैसे चैन की नींद आ गई जिसके राज्य में इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाती है और वह अगले दिन सुबह घटनास्थल पर जाने की बात करते हुए दिखाई पड़ते हैं। ऐसी सरकार हम लोग क्यों चुने जो इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी हमारे लिए साथ में खड़ी नहीं हो सकती लोगों को मुआवजा नहीं चाहिए मुआवजे से उनका कुछ भला नहीं होगा अगर सरकार समय रहते चीजों को ठीक कर ले आखिर किस कौन है दोषी किसने जा जल्दी रेलवे ट्रैक के ऊपर ऐसा कार्यक्रम रखने की और सबसे बड़ी बात रेलवे कोष से क्या परमिशन ली गई थी ऐसे प्रोग्राम करने के लिए सवाल काफी होंगे लेकिन जवाब होगा सिर्फ मुआवजा जो कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने ₹5 लाख घोषित कर दिया है यानी एक जान की कीमत ₹5 लाख और बात खत्म ।

सबसे बड़ी बात यह है कि रेल दुर्घटना का दोषी एक बार फिर से कोई छोटी पोस्ट का व्यक्ति ही होगा शायद ट्रेन के ड्राइवर को इसका दोषी बना दिया जाए । बेशक वह दोषी नहीं होगा क्योंकि, उसको जो सिग्नल मिलेगा वह उसी सिग्नल पर गाड़ी को आगे ले जाएगा और यह मन से बात है कि रात के समय हमारे देश की रेलगाड़ियां दिन के बजाय कुछ ज्यादा तेजी से चलती हैं । मेरे हिसाब से इस दुर्घटना का आरोपी ट्रेन का टाइम तो हरगिज़ नहीं है । लेकिन वह बेचारा सबसे पहला दोषी बनाया जाएगा। और अंत में जीत मुआवजे की ही होगी ।

Let the friends talk today story of compensation
Right heard compensation is something that some people want to take pleasure in, some want to take some compulsion, some are deliberately given so that their tongue can be stopped. India has such a game that compensation is compensated for such a game. If ever, for the land, then to stop the mouth of the families of the dead people in a train accident or if they say so, the government in the media to show some sympathy that we are with these people. But, what is the compensation amount, the amount of compensation that the farmer lives on, or whose relatives are killed in a train accident or in a road accident or in the air accident, their pain will be able to reduce the compensation. It was a matter of great surprise that more than 7 people were killed in a train accident in Punjab that the Chief Minister of Punjab immediately declared 5 lakhs and the government of our center had declared compensation of two lakhs. Who is the culprit of what happened in the train accident? Before this accident, our government wanted to get good arrangements, but it could be stopped, but what happened was that "Raghuqul Rata has always been a government that can go and stay there".

It is not surprising that the game of compensation played; The biggest thing is that why we do not apply to fix things why does not apply for the development of the country. Now do not say that our government is developing and developing all of us, so every year thousands of people are being killed in road accidents in road accidents, trains are dying in accidents and farmers' land is snatched. There is a very good game on the name of development. If you want to take compensation with happiness, then if you do not get any gum, then you get water in taking it.

Let's tell you how you know how a system works in our country in which sign on sign. Now do not believe that the sign is so easy, our government should take the recent incident, Punjab Government has given 5 lakhs sign If the sign is signed, then the amount of compensation will also disappear on disappearing and in the end what I tell you, the whole India knows how much money comes in hand. He had once been the Prime Minister of our country, he himself said that if we give 10 ₹ 10 to the public, then he gets 50 paisa to reach the hands of the people, then it was then that the amount of compensation to go to the hands now One thing is certain that the government compensates, but the advantage is that it is a matter of great surprise or not everyone's development, of course, everyone will not be together. Whatever the amount of money the Government of our country spends in the amount of compensation, if the money is to be invested in improving the railway's railway time at the right time, it may not be such an event if it is a government of anyone. Compensation Compensation Compensation Never Land, Sometimes Juba is suffering a great deal today, no family will be able to fill the stomach money, but perhaps they will have some kind of help if the full amount of the money reaches them so much I do not get it easily. I told you already, but it also knows that you do the tax.

In the Rail Rail Accident of Punjab, everybody's heart has been shaken. Two names are going to be read only. The first names are Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh and the other is the world's best and the name of the wife of the best cricket commentator Navjot Singh Sidhu is coming. is. Sidhu does not know how to sleep peacefully tomorrow night and this is the same thing that will be applicable for the Chief Minister of Punjab, Capt Amarinder Singh, that no one knows how these people are sleeping, whose state has such a big accident and he The next morning, they are seen talking about going to the spot. Why such a government, why did we choose people who could not stand up to us even after such a great accident? People should not be compensated for their compensation. They will not do anything good on compensation. If the government fixes things during the time, then who is the culprit? To keep such a program on the fast track of the railway track and, what was the permissation from the Railway Fund, the biggest question would be to make such programs but the answer would be head The compensation, which is declared by the Chief Minister of Punjab as `5 lakh, i.e. the cost of a life of` 5 lakh and the talk ended.

The biggest thing is that the culprit of the rail accident will once again be the person of a small post, perhaps the driver of the train has been convicted. Of course he will not be guilty because, the signal he receives, will take the car forward on the same signal and it is a matter of mind that at night, our country's trains run faster than the day. According to me, the accused of the accident, the train's time is not enough. But the poor will be the first to be guilty. And finally the victory will be of compensation.

Comments

Popular posts from this blog

किस्सा 1983 वर्ल्ड कप जीत का , जिसके बाद क्रिकेट बना धर्म / The Tale of the 1983 World Cup Victory — The Moment Cricket Became a Religion

कॉलेज के आखिरी दिन की यादें / Memories of the last day of college

दौर - ए - सचिन