अफगानिस्तान क्रिकेट युद्ध के साए से उभरा देश,Afghanistan emerged from the shadow of the war of Afghanistan
उस देश कहानी जहां आतंकवाद किसी को खड़ा नहीं होने देता, किसी को जीने नहीं देता । वह देश जहां क्रिकेट एक रिफ्यूजी कैंप से शुरू हुआ। तमीम मलिक जिसके पहले कोच थे एक मामूली से रिफ्यूजी कैंप से शुरू हुआ इनका सफर आज ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेल रहे है अफगानिस्तान वह देश जो एक तरफ तो अपने ही देश में आतंकवादी तालिबान आतंकवादियों से परेशान है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से भेजे जाने वाले मुजाहिदीन आतंकवादियों से भी खतरा रहता है । पिछले काफी समय से अफगानिस्तान आतंकवादियों से परेशान रहा है। गृह युद्ध के कारण यहां के लोगों का जीना हराम रहा परंतु उसके बावजूद भी तमिल मलिक जो कि इस टीम के पहले कोच थे जिन्होंने रिफ्यूजी कैंप में क्रिकेट की शुरुआत की ।धीरे-धीरे इनका सफर शुरू हुआ ICC के किट बैग इनके पास पहुंचे । वन डे स्टेटस मिला उसके बाद दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को इन्होंने टक्कर दी ।
1995 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का गठन हुआ । जिसको 2000 में तालिबान आतंकवादियों ने बैन लगा दिया उसके बाद अफगानिस्तान में 2001 में ICC का अफिलियेट सदस्य बना तथा 2013 में वह ICC का एसोसिएट सदस्य बना अपना पहला एकदिवसीय मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ सन 2009 में खेला उसके बाद इस टीम ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा । टेस्ट दर्जा पाने के लिए इस टीम ने 10 साल का इंतजार किया , टीम को आखिरकार 2017 में आईसीसी की पूर्ण सदस्यता प्रदान की गई ।
भारत ने भी इस देश का काफी साथ दिया । इस देश को खेलने के लिए क्रिकेट का ग्राउंड दिया और यहां तक अफगानिस्तान में एक क्रिकेट मैदान बीसीसीआई अपने पैसों से बनवा रहा है । ग्रेटर नोएडा में स्थित क्रिकेट मैदान को अफगानिस्तान की टीम अपने पहले घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करती है तथा अभी हाल में भी बने उत्तराखंड में देहरादून क्रिकेट मैदान को अफगानिस्तान ने अपने दूसरे घरेलू मैदान के रूप में बांग्लादेश से 3 मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जिसमें इस टीम ने सभी मैच जीत कर बता दिया अब ये टीम किसी को नहीं छोड़ने वाली ।
आज आतंकवाद से ग्रसित इस देश ने अपने खेल से बता दिया । तुम कितना भी रोक लो, हम नहीं रुकने वाले । अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
The country where terrorism does not let anyone stand, does not let anyone live. The country where cricket started with a refugee camp. Tamim Malik, whose first coach was a minor, started from Refugee Camp, today his journey is playing a historic Test match. Afghanistan is a country which is troubled by the militant Taliban militants in their own country, on the other hand, There is a danger to the Mujahideen militants who are also there. For the last long time, Afghanistan has been troubled by the terrorists. Despite the civil war, the people of the city remained alive, but in spite of that, Tamil Malik, who was the first coach of this team, started cricket in the Refugee camp. The journey started by him slowly and again, the kit bag came to him. After getting one day status, they got the biggest teams in the world.
Afghanistan Cricket Board was formed in 1995. Who was banned by the Taliban militants in 2000, became the ICC's member of the Afghanistan in 2001, and in 2013, he became the Associate Member of the ICC in his first ODI match against Scotland in 2009, after which the team did not look back . The team waited for 10 years to get the Test status, the team was finally granted full membership of the ICC in 2017.
India also gave a lot of support to this country. The country has given cricket ground to play and even a cricket ground in Afghanistan is being made by the BCCI with its money. Afghanistan's team used to play cricket grounds in Greater Noida as its first home ground and in the recent Uttarakhand, the Dehradun Cricket ground was played by Afghanistan as its second home ground in Bangladesh with a 3 match series in which This team won all the matches and told them that these teams will not leave anyone.
Today, the country with terrorism has told its game. How much you stop, we're not going to stop Very good luck to all the players in Afghanistan
Comments
Post a Comment