Posts

Showing posts from June, 2023

कहानी Bharat Gyanakshar बनने की , The story of becoming a Bharat Gyanakshar

Image
अक्सर आप सभी पूछते हैं कि आखिर मैं सबकी इतनी मदद क्यों करता हूँ , आज के लालची दौर में भी सबको हर चीज फ्री में क्यों उपलब्ध करवाता हूँ । आज इसका जवाब में इस लेख के करिए दूंगा आप सभी को । जो मदद मुझे कभी नहीं मिली उसके लिए किसी छात्र को परेशान न होना पड़े उसी का नतीजा हैं Bharat Gyanakshar  बात उस समय की हैं जब मेरा कॉलेज में एडमिशन हुआ । मुझे आज भी याद हैं cut off की लड़ाई लड़ने के बाद रात के 10 बजे मेरा एडमिशन पूरा हुआ । उस समय मदद करने वाला कोई नहीं था । कॉलेज का हाल आज के मुकाबले बहुत ज्यादा खराब थे । सही जानकारी देने वाला कोई नहीं था और सही जानकारी न होने के कारण 4 बार मेरा फ़ॉर्म गलत हुआ । चलो जैसे तैसे कॉलेज में आ गए । लेकिन जब आपको कॉलेज के पहले दिन ही थप्पड़ पड़ जाएं तो आप भी सोच रहे होंगे कि अरे ये क्या हुआ । जी हाँ मुझे भी ऐसा ही लगा था । मोती लाल में चुनाव इतना जरूरी है ये बाद में पता लगा पर वोट किसे दूंगा इस सवाल पर पहले दिन थप्पड़ जरूर लग गया था । अब नया खून दिमाग़ घूम गया । कॉलेज बदलने की सोच ली थी तो लग गए उस काम में । कुछ अच्छे सीनियर मिले गौतम भाई और नीरज कान्त । आज भी याद ...