कॉलेज के आखिरी दिन की यादें / Memories of the last day of college
कल कॉलेज का अंतिम दिन हैं, ये सोच सोच कर मन बहुत भारी हो रहा था। दिमाग से ये निकल गया था कि अंतिम दिन से पहले एक आखिरी 3 घंटे का समय बाकी था जो अपने क्लास की सभी दोस्तों के साथ बिताने वाले थे । आजन की रात भी बहुत भारी साबित हो रही थी । कुछ भी पढ़ने का मन नहीं कर रहा था । सुबह हुई फिर याद आया आज है कॉलेज का अंतिम दिन और मन भरा हुआ है असीमित यादों से । वो यादें जो क्लास के अंदर से लेकर बाहर किए हुए हर कांड आँखों के सामने आ गया । अभी ज्यादा समय थोड़ी बीता था जब हम कॉलेज आए थे, कोई कैन्टीन घूम रहा था तो कोई कॉलेज के मैदान में ग्रुप में बैठ कर गप्पे मार रहा था । धीरे धीरे कॉलेज शुरू हुआ, सोसाइटी मीटिग , फेस्ट , एनसीसी , NSS , चुनाव ये सब इस कॉलेज लाइफ का हिस्सा बन गए पता ही नहीं चला । कॉलेज के गार्ड भैया से लेकर चाय वाले तक से ऐसे बातें करना जैसे ये हमारे परिवार का हिस्सा ही तो थे ।
कॉलेज का वो पहला दिन
कॉलेज का पहला दिन कौन भूल सकता है. स्कूल के बाद घर से मिली आजादी की खुशी मनाने का दिन जो था. उस दिन कॉलेज की ओर बढ़ने वाला हमारा हर कदम दिल की धड़कन और भी बढ़ा देता था. खुशी और घबराहट की कॉकटेल लिए कॉलेज कैंपस में घुसना आज भी भुलाए नहीं भूलता, आज जब उस दिन को याद कर रहे है तो चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ रही है । ये दिन शायद ही कभी भूल पाएं कोई ।
कॉलेज की वह पहली क्लास
उफ...वो भी क्या दिन था. नए नए चेहरों के बीच उस दिन जिंदगी बड़ी अकेली लग रही थी. लेकिन ये नहीं पता था कि आने वाले कुछ दिनों में ये सारे चेहरे ही हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाएंगे. पहली क्लास अटेंड करने से ज्यादा लड़कों का फोकस इस बात पर था कि क्लास में लड़कियां कितनी हैं, रेशियो के हिसाब से. हालांकि पहले दिन इससे ज्यादा रिसर्च करने की हिम्मत भी नहीं थी. Boys स्कूल से आने वाले ये सोच रहे थे की उसको जो पसंद आई है उससे बात कैसे होगी । ऐसे ही कई सवाल मन में सबके थे, सवाल अलग अलग थे पर सब 3 साल साथ रहने वाले थे ये पता था ।
कॉलेज का वो पहला क्रश
कॉलेज का पहला क्रश जिसे देखने के बाद पहली बार फिल्मों की तरह पीछे से वायलन की आवाज सुनाई दी थी हमें। सब कुछ यशराज फिल्म्स की रोमांटिक फिल्म की तरह हो रहा था. उसकी वो पहली झलक खूबसूरत चेहरा बालों की लट को उंगली से पीछे की ओर करते हुए
आज भी कई बार यादों के झोंके के साथ हमारे दिल को छू जाता है और आज 3 साल बाद इसको याद करते हुए चेहरे में मुस्कान आ रही हैं ।
कॉलेज का वह पहला प्रपोजल और डेट
बस बस...बहुत फिल्मी बातें हो गईं. अब वक्त था एक्शन का. उसे देख लिया, वायलन भी बज गए, प्यार भी हो गया लेकिन अब बारी थी 'मिशन पहला प्यार' को लॉन्च करने की. लेकिन उसके पहले ये पता करना था कि लड़की सिंगल है या कमिटेड. घनघोर रिसर्च के बाद हमारे दोस्तों ने बताया की 'भाभी अभी भी सिंगल हैं. बस फिर क्या था...पहुंच गए दिल को फड़फड़ाते हम उनके सामने और रख दिया प्रपोजल हमेशा के लिए एक हो जाने का. प्रपोजल एक्सेप्ट होने के बाद होने के बाद दिल कॉन्फिडेंस से भर गया और याद आने लगी बुजुर्ग प्रेमियों की वो बात कि 'बड़ी शिद्दत से तुझे पाने की चाहत की है...कि हर जर्रे ने तुमसे मिलाने की साजिश की है
वो पहली बार दिल टूटना
कॉलेज के दिनों का सबसे दर्दनाक लम्हा. उस पहले क्रश ने दिल को इतनी बुरी तरह 'क्रश' किया कि उसके टुकड़ों को इकट्ठा करने में कई दिन पता चला, हमारे दोस्तों की 'भाभी' ने किसी सीनियर का हाथ थाम लिया है. दोस्तों का गुस्सा भी उबाल पर था. उस दिन हमारे दोस्तों ने भी खाना नहीं खाया. ये वो लम्हा था जब दोस्त और करीब आए. 'फिर अगले दिन दिल के मोहल्ले में ऐश्वर्या आएगी' ये सोचकर हम सब ने आगे बढ़ने का फैसला किया. जहां एक साथी दूसरे साथी को गले लगाते हैं, वहीं एक दूसरे के स्नेह की पौधे उगाते हैं। ये अद्वितीय परिबार है, जिसका साथ हर रोज़ यहां आत्माएं जीती हैं। अब तो ये दौड़ ख़त्म हो रही है, ये तहाने ख़त्म हो रहे हैं, और दिल भरा हुआ है ख़्वाबों से और आशाओं से। वैसे कई जोड़ियाँ आज भी साथ हैं और शायद आगे भी साथ रहे ।
कॉलेज की कैंटीन
कॉलेज का सबसे ज्यादा भरी रहने वाली जगह । हम भी कॉलेज में सबसे पहले कैन्टीन में ही जाते थे । दोस्तों से मिलने सबसे पहले कैन्टीन , दोस्त को कॉल किया , कहाँ हैं भाई , अरे कैन्टीन आ फिर डिसाइड करेंगे की क्लास चलना हैं या कहीं ओर । इसी कैन्टीन में दोस्तों की टोली कैंटीन में जब गाना गाती थी वह भी टेबल बजा कर तो लगता था हमसे बड़ा कोई रॉकस्टार पैदा ही नहीं हुआ. मेस का पकाऊ खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए ये करना जरूरी था ।
कॉलेज का गार्डन
क्लास बंक करने या क्लास खत्म करने के बाद सारे दोस्तों का मीटिंग प्वाइंट. जहां एक से एक आइडिया जेनेरेट करने की कोशिश की जाती थी. सारे थिंक टैंक एक जगह इकट्ठा होकर हर तरह के मसले को सुलझाने की कोशिश करते थे.
कॉलेज का हॉस्टल
ये वो जगह है जहां दोस्त से ज्यादा कमीने यार मिले , कर्म से लेकर कांड किए । बहुत याद आएंगे ये हॉस्टल में बिताए पल । रात में जागना , दिन में सोना । पहली पॉर्न से दारू की पहली बोतल और वेब सीरीज को एक रात में खत्म करने से लेकर एक रात में पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई तक सब यही तो सीखा ।
कॉलेज की खूबसूरत प्रोफेसर
कॉलेज की एक ऐसी हस्ती जिसे देख कर ये महसूस होता था, काश कुछ साल पहले पैदा हो गए होते. उस खूबसूरत फैकल्टी की क्लास किसी भी हालत में नहीं छूटती थी. चाहे किसी भी सब्जेक्ट का असाइनमेंट तैयार हो ना हो लेकिन 'उनके' असाइनमेंट को जरूर पूरा करते थे. उन्हें नाराज होने का कोई मौका नहीं देते थे. उस खूबसूरत फैकल्टी की मुस्कान आज भी भुलाए नहीं भूलती.
एक अनोखी जगह: लाइब्रेरी
सबसे ज्यादा समय यही बिताया हैं, अक्सर पेपर के टाइम इसकी वैल्यू बढ़ जाती हैं । बहुत सारे छात्रों का कॉलेज के दिनों में इस अनोखे जगह से सबसे कम वास्ता रहा है. इसलिए इसके बारे में ज्यादा बात नहीं हो पाएगी. इस जगह का सबसे ज्यादा बात नहीं हो पाएगी. इस जगह का सबसे ज्यादा इस्तेमाल लड़कियां करती थीं. हां, क्लास बंक करने के बाद ये जगह सबसे सेफ मानी जाती थी ।
जेरॉक्स मशीन
कॉलेज के दिनों में सबसे ज्यादा पैसे इसी पर खर्च हुए हैं. अरे बाबा, नोट्स जेरॉक्स कराने में. लड़कियों के लाइब्रेरी जाने का सबसे बड़ा फायदा ये था कि वो हर सब्जेक्ट का प्वाइंट टू प्वाइंट नोट्स बना लेती थीं और लड़के उसका जेरॉक्स करा कर अपना कीमती समय बचा लेते थे.
दोस्तों की बर्थडे पार्टी
भाई साब..असल सेलिब्रेशन तो इसी दिन होता था. जन्मदिन पर बम पर लात मुक्का मार कर विश करने की प्रथा यही से शुरू हुई थी आने वाले समय में लात मुक्का मारने वालों की संख्या कम हो जाएगी लेकिन इन 3 साल में जन्मदिन के दिन पर इतने लात पड़े थे कि दो दिन तक बैठना मुश्किल हो जाता था. दोस्तों का हमसे छुपाकर केक लाना और फिर ठीक रात 12 बजे पूरे मोहल्ले में सिर्फ हमारी ही आवाज गूजंना. कुछ ऐसा होता था हमारे जन्मदिन का आगाज. दोस्तों को खिलाने में दो महीने का बजट हिल जाता था लेकिन कमबख्त दोस्त एक गिफ्ट तक नहीं तक नहीं देते थे. ये दिन शायद अब आगे न मिलेंगे पर याद बहुत आएंगे ।
कॉलेज का आखिरी दिन
आखिर में वो दिन भी आ गया जिसके बारे में याद कर के आंखें नम हो रही हैं. आज के दिन सारे गिले-शिकवे किनारे रख कर सबसे गले लगने का मन हैं । ताकि इस गले लगने का सुख जीवन भर महसूस कर सकें । इस वादे के साथ कि साल में एक बार जरूर मिलेंगे, कॉन्टैक्ट बनाए रखेंगे. सब जानते हैं ये वादा आने वाले समय में निभाना मुश्किल होगा पर करना तो जरूर हैं । कुछ भी कहों ये 3 साल जब भी याद आएंगे आँखों में आँसू और चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगे ।
IN ENGLISH
Thinking that tomorrow was the last day of college, my mind was getting very heavy. It had come to my mind that there was a last 3 hours left before the last day, which was going to be spent with all my friends in my class. The night of Aajan was also proving to be very heavy. I didn't feel like reading anything. Today is the last day of college and the mind is filled with unlimited memories. The memories came in front of my eyes from inside and outside the class. A little while passed when we had come to college, someone was roaming the canteen, someone was sitting in a group on the college ground and chatting. Gradually, the college started, and society meetings, fests, NCC, NSS, and elections all became a part of this college life. From college guard bhaiya to tea vendor, we talk as if they were part of our family.
On that first day of college.
Who can forget the first day of college? It was a day to celebrate freedom from home after school. Every step we took toward college that day made our hearts beat even more. Entering the college campus with a cocktail of joy and nervousness is still not forgotten, today when we are remembering that day, a different smile is coming on the face. No one can ever forget this day.
My first class in college.
Oops... What a day it was. Life seemed lonely that day amidst new faces. But it was not known that in the coming few days, all these faces will become an important part of our lives. More than attending the first class, the boys' focus was on how many girls are in the class, according to the ratio. However, on the first day, there was no courage to do more research than this. Those coming from the boys' school were wondering how to talk about what they liked. There were many such questions in everyone's mind, the questions were different but everyone knew that they were going to stay together for 3 years.
That first crush in college
The first crush of college, after which we heard the sound of violin from behind for the first time like in the movies. Everything was happening like a Yash Raj Films romantic film. The first glimpse of her beautiful face is the hair strand from the finger to the back.
Even today, many times our hearts are touched with a flurry of memories, and today after 3 years, there is a smile on our faces while remembering it.
That first proposal and date of college
Just that... A lot of film things happened. Now it was time for action. I saw her, the violin also played and fell in love, but now it was time to launch 'Mission Pehla Pyaar'. After intensive research, our friends told that 'Bhabhi is still single. Just what was it then... We reached out to him with a heart-wrenching heart and put forward a proposal to be one forever. After the proposal was accepted, my heart was filled with confidence and I started remembering the words of the elderly lovers 'I have desperately wanted to get you ... That every jar has conspired to meet you.
That first-time heartbreak
The most painful moment of my college days. That first crush 'crushed' the heart so badly that it was discovered for days to collect his pieces, our friends 'sister-in-law' had held the hand of a senior. The anger of my friends was also boiling. Even our friends didn't eat that day. This was the moment when friends came closer. We all decided to move on, thinking that 'Aishwarya will come to dil ke mohalla the next day'. While one partner hugs the other partner, they grow plants of each other's affection. This is a unique family, with which souls live here every day. Now this race is coming to an end, these longings are ending, and the heart is full of dreams and hopes. By the way, many couples are still together today and may continue to be together.
College Canteen
The most crowded place in college. We also used to go to the canteen first in college. First of all, I called the canteen, friend, where are you, brother, hey canteen and then we will decide whether to go to class or somewhere else. In this canteen, when a group of friends used to sing in the canteen, they also played at the table and it seemed that no rockstar was born bigger than us. After eating the cooked food of the mess, it was necessary to do this to digest it.
College Garden
Meeting point of all friends after bunking the class or finishing the class. Where an attempt was made to generate one idea after another. All the think tanks used to gather in one place and try to solve all kinds of issues.
College Hostel
This is the place where more bastards than friends meet, from deeds to scandals. I will miss these moments spent in the hostel. Waking up at night, and sleeping during the day. From finishing the first porn to the first bottle of alcohol and the web series in one night to studying an entire semester in one night, that's all I learned.
Beautiful college professor
A college personality who felt like this wished he had been born a few years ago. The class of that beautiful faculty was not missed under any circumstances. No matter what subject assignment was ready, he definitely completed 'his' assignment. They didn't give them any chance to get angry. The smile of that beautiful faculty is still not forgotten.
A unique place: the library
Most of the time is spent here, often its value increases at the time of paper. Many students have had the least contact with this unique place during their college days. So there will not be much talk about it. This place will not be talked about the most. This place was used by girls the most. Yes, this place was considered the safest after bunking the class.
Xerox Machine
Most of the money has been spent on this during my college days. Hey Baba, in getting the notes xeroxed. The biggest advantage of going to the girls' library was that they used to make point-to-point notes of every subject and the boys used to save their precious time by getting it xeroxed.
Friends' birthday party
Brother Saab.. The real celebration used to happen on this day. The practice of kicking a bomb on a birthday started from here, in the coming time, the number of kickers will decrease, but in these 3 years, there were so many kicks on the birthday day that it was difficult to sit for two days. Friends secretly bring a cake from us and then at 12 o'clock in the night, only our voice echoes in the entire locality. Something like this used to be the beginning of our birthday. The budget of two months was shaken in feeding friends, but friends did not even give a gift. These days may not be found anymore, but they will be remembered a lot.
On the last day of college
Finally, the day has also come, about when the eyes are getting moist. On this day, I want to put all the grudges aside and hug everyone. So that you can feel the pleasure of this hug for a lifetime. With the promise that we will meet once a year, we will maintain contact. Everyone knows that this promise will be difficult to fulfill in the coming time, but it has to be done. Whatever you say, these 3 years will definitely bring tears to your eyes and a smile to your face whenever you remember.
Aapki collage life story Khushi or gam se bhari bahut achi h padh kr acha lga😊😊
ReplyDeleteशब्दों 📔 का अभाव लेकिन ढेर सारा प्यार ❤️
ReplyDeleteItna accha kaise likha aapne muje b seekhna h 🍁♥️
ReplyDeleteEach word is expressing the reality with feelings...
ReplyDelete👏👏👏💖
ReplyDeleteवाकई कमाल की लेख लिखी है आपने । पढ़ कर बहुत अच्छा लगा । ऐसा महसूस हो रहा था , मानो कोई जीवन के सच्चाई को लघु फिल्म के माध्यम से बताने का प्रयास कर रहा हो।सारी बातें बेवाक कह डाली है । आपके इस लेख की एक आवाज़ अभी भी कानो मे गूँज रही है, और कह रही है. ..
"ओ राजू ..............प्यार ना करियो..."