प्यार का एक अहसास ( शिद्दत फिल्म समीक्षा ) / Shiddat Movie Review

प्यार एक ऐसे एहसास का अमृत है जिसकी एक बूंद भर से मरे हुये के भी भाव भी जग जाते हैं. मोहब्बत एक वो एहसास है , जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है। यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है , जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। प्यार , जो हमारे संपूर्ण जीवन में विभिन्न रूपों में सामने आता है। जो यह एहसास दिलाता है कि जिन्दगी कितनी खूबसूरत है। प्रेम इंसान को विनम्र बना देता है। रूखे से रूखे और क्रूर से क्रूर इंसान के मन में यदि किसी के प्रति प्रेम की भावना जन्म ले लेती है , तो संपूर्ण प्राणी जगत के लिए वह विनम्र हो जाता है। ऐसे कई उदाहरण हमारे ग्रंथों में मिलते हैं। प्रेम चाहे व्यक्ति विशेष के प्रति हो या ईश्वर के प्रति। आश्चर्यजनक रूप से उसकी सोच , उसका व्यवहार , उसकी वाणी सबकुछ परिवर्तित हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी प्यार की बात क्यों हो रही है तो आज बात कर रहे है " शिद्दत " फिल्म की जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अभी हाल में ही रिलीज हुई है , फिल्म में कोई बड़ा नाम नहीं है , नए कलाकारों को लेकर जन्नत और तुम मिले जैसी रोमांटिक फिल्में बना चुके कुणाल द...