एक ऐसा देश जो अंजान हैं ।

ऐसा देश जहां की कुल जनसंख्या है तीन

मोलोसिया गणराज्य विश्व का सबसे छोटा देश है जिसकी कुल जनसंख्या तीन है जबकि इस देश में तीन कुत्ते भी रहते हैं। यह नन्हा सा देश अमरीका के नेवादा राज्य के डायटन शहर के निकट स्थित है। इस देश के राष्ट्रपति क्योयिनबो हैं जो किसी तानाशाह जैसी पोशाक पहनना पसंद करते हैं और उनके शरीर पर अधिकतर तड़कतर भड़कती सैनिक वर्दी होती है, आंखों पर चश्मा चढ़ा होता है और बहुत गंभीर भाव में दिखाई पड़ते हैं।

मोलोसिया गणराज्य अमरीका को कर अदा करता है किंतु इस देश के राष्ट्रपति इसे विदेशों को दी जाने वाली सहायता का नाम देते हैं। यह देश वर्ष 1977 में स्थापित हुआ। इसका क्षेत्रफल मात्र 6 हेक्टेयर है। इसकी राजधानी का नाम इस्पेरा है जहां राष्ट्रपति का आवास जिसके आगे पीछे बग़ीचे और आंगन स्थित हैं। मज़े की बात तो यह है कि इस नन्हें से देश के राष्ट्रपति के पास एक छोटी नौका तथा छोटी ट्रेन भी है जिसे केवल बच्चे प्रयोग कर सकते हैं, यह बिजली से चलती है।

यदि कोई मोलोसिया में प्रवेश करना चाहे तो उसे वीज़ा लेना पड़ता है और यह वीज़ा मोलोसिया के राष्ट्रपति ख़ुद जारी करते हैं और वह स्वयं ही पास्पोर्ट पर इंट्री की मोहर लगाते हैं।

इस छोटे से देश में एक डाक विभाग है और अपना विशेष टाक टिकट है जबकि यहां करेन्सी का नाम वालोरा है औ इसकी अपनी अलग वायु सेना और नौसेना है। इस नन्हें देश को विश्व के अन्य देशों ने मान्यता नहीं दी है।  

Comments

Popular posts from this blog

किस्सा 1983 वर्ल्ड कप जीत का , जिसके बाद क्रिकेट बना धर्म / The Tale of the 1983 World Cup Victory — The Moment Cricket Became a Religion

कॉलेज के आखिरी दिन की यादें / Memories of the last day of college

दौर - ए - सचिन