जिंदगी
जिंदगी है बहुत हसीन यारों इसे जीना सीखो कभी हंसना तो कभी रोना सीखो सुख और दुख है इसके दो भाई जो सदा इंसान के साथ बनकर रहते है हमराही जिंदगी में बहुत मिलेंगे ऐसे लोग जो कहेंगे तुम्हें अपना दोस्त यारों ये जिंदगी तुम्हारी लेती रहती है परीक्षा जो तुम्हें दिखता है कभी धोखा , तो कभी समस्या यारों जो इस मुश्किल को कर लेता है पार, वहीं कहलाता है सुपरस्टार जिंदगी बहुत हसीन है यारों इसे जीना सीखो ।